Headlines
Loading...
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर और अंबेडकर नगर के मध्य स्थित घाघरा नदी पर   कम्हरिया घाट  पुल का लोकार्पण करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर और अंबेडकर नगर के मध्य स्थित घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करेंगे



गोरखपुरः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार के दिन अपने गोरखपुर दौरे पर पहुंचेगे। यहां पर सीएम गोरखपुर-अंबेडकरनगर जिले के मध्य स्थित घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण कर पूर्वी यूपी को इंटर डिस्ट्रिक्ट कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात देंगे।


यह पुल करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई में बना है और इससे करीब 20 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। इसका लोकार्पण करने के बाद सीएम दूसरे आयोजित कार्यक्रम में पहुंच जाएगे।


बता दें कि कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर और दूसरी तरफ अंबेडकरनगर जनपद स्थित है। इस घाट क्षेत्र के लोगों की हमेशा यहा पर पुल बनाने की मांग रही है। क्योकि पुल न होने में इन दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी।


 योगी सरकार ने लोगों के लिए कभी स्वप्न सरीखे रहे इस सेतु को हकीकत में बदला है। जिसके चलते आज सीएम योगी घाघरा नदी पर कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण करने जा रहे है। 


कम्हरिया घाट पर लंबे पुल का निर्माण होने से करीब पांच सौ गांवों की 20 लाख आबादी को फायदा पहुंचा है। इस पुल से होकर आने-जाने में कई स्थानों के लिए दूरी कम हो गई है। इससे लोगों के समय व ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा।