UP news
वाराणसी कमिश्नरी सभागार की बैठक में ई रिक्शा के रूट के लिए कमेटी का हुआ गठन
वाराणसी
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बुधवार को हुई बैठक में ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूट तय करने के लिए कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी में सीओ ट्रैफिक, प्रवर्तन दल के एआरटीओ और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया है।इसके अलावा स्कूलों बसों का परिमट 20 किमी की परिधि में परमिट देने का निर्णय हुआ।
कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में परमिट शर्त के उल्लंघन पर धारा-86 की कार्रवाई में लगने वाले जुर्माना को 50 हजार से घटाकर 25 हजार कर दिया गया। इसके अलावा सदस्यों ने निर्णय लिया कि सवारी गाड़ी के रूप में अब सिर्फ 2020-मॉडल के वाहनों को परमिट जारी होगी।
जिन वाहन स्वामियों के पास पुराने मॉडल के वाहन हैं उन्हें दो महीने की छूट दी जाएगी। बैठक में बसों के नए रूटों और ऑटो रिक्शा के परमिट को लेकर निर्णय नहीं हो सका। अध्यक्षता कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने की। बैठक में उप परिवहन आयुक्त एके सिंह, आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा, आरटीओ (प्रवर्तन) यूबी सिंह, एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी, परिवहन अधिकारी डॉ कौशलेंद्र समेत यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे।