UP news
लखनऊ में सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाइट सफारी अब कुकरेल के जंगलों में बनेगी और होंगे पर्यटन स्थल गुलजार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार देश की पहली नाइट सफारी का निर्माण लखनऊ में करने जा रही है. लखनऊ के कुकरैल जंगल मे देश की पहली नाइट सफारी का निर्माण किया जाएगा. लखनऊ से करीब 8 किमी बाहर स्थित करीब 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले कुकरैल जंगल में नाइट सफारी को विकसित किया जाएगा
.योगी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होने वाला है. सिंगापुर की तर्ज में विकसित होने वाली नाइट सफारी का निर्माण करीब 350 एकड़ में किया जाएगा.
लखनऊ के पुराने चिड़ियाघर को भी कुकरैल में शिफ्ट करने की सरकार ने मंजूरी दे दी तब है. लखनऊ में निर्मित होने नाइट सफारी अत्याधुनिक पर्यटक सुविधाओं से लैस होगी. जिसमें गाइड के साथ ट्रेन जीप की सवारी भी की जा सकेगी. इसके अलावा कैनोपी वाक, कैम्पिंग, ट्रैकिंग के साथ साथ पर्यटक दूसरी चीजों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. नाइट सफारी में 75 एकड़ में तेंदुआ, 60 एकड़ में भालू 75 एकड़ में टाइगर सफारी बनाया जाएगा.सिंगापुर की तर्ज पर बनाई जा रही नाइट सफारी
सरकार की योजना कुकरैल के आसपास रोड समेत दूसरी सुविधाओं को बढ़ाने का भी है. ताकि यहां आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो. लखनऊ में बनने वाले नाइट सफारी का निर्माण बिल्कुल सिंगापुर की नाइट सफारी की तर्ज पर किया जाएगा.