Headlines
Loading...
वाराणसी राजनीति में मुफ्त की सुविधाएं देने के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह बनारस क्लब का  प्रदर्शन

वाराणसी राजनीति में मुफ्त की सुविधाएं देने के खिलाफ सामाजिक संस्था सुबह बनारस क्लब का प्रदर्शन


सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने मुफ्त की रेवड़ियां बांटने वाली राजनीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को मैदागिन चौराहे के पास संस्था के पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों से चुनावी वादों के नाम पर आम नागरिकों के टैक्स के पैसे मुफ्त में न बांटने की अपील की।क्लब के पदाधिकारियों ने ऐसी राजनीति पर तंज कसते हुए राहगीरों को रेवड़ियां खिलाईं।


संरक्षक विजय कपूर, अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि लोगों की कमजोरी का फायदा राजनीतिक पार्टियां उठाती रहती हैं। मुफ्तखोरी के चक्कर में मतदाता अपना बहुमूल्य वोट दे देता है। लेकिन एक बार भी वह यह नहीं सोचता कि जो पार्टी इतना सब कुछ मुफ्त में दे रही है, आखिर वह उसका बजट कहां से लाएंगी?


इस दौरान महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले, सुमित सराफ, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, पारसनाथ केसरी, डॉ. मनोज यादव, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश सेठ, बच्चे लाल, प्रदीप जायसवाल, रवि ट्रेलर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र अग्रहरि, श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती, ललित गुजराती, बीडी टकसाली आदि मौजूद थे।