Headlines
Loading...
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले प्रेजेंटेशन बनाकर दे हर संभव मदद करेंगे

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले प्रेजेंटेशन बनाकर दे हर संभव मदद करेंगे




लखनऊडिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान का औचक निरीक्षण किया और ओपीडी, इमरजेंसी आदि अन्य व्यवस्थाओं को देखा।इस दौरान संस्थान के अधिकारियों ने इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की कमी के बारे में डिप्टी सीएम को बताया।





डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले आंकोलॉजी इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया और इसके बाद डे-केयर वार्ड को देखा। यहां उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी बात की और यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने ओटी एरिया और संस्थान परिसर में लगी कल्याण सिंह की मूर्ति का निरीक्षण किया, जिसका जल्द सीएम उद्घाटन करेंगे।





अपने निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कैंसर संस्थान को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने उन्हें यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की कमी के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कहा कि इसका एक प्रेजेंटेशन बनाकर दें, ताकि सभी समस्याओं को समझकर उन्हें दूर किया जा सके।




 डिप्टी सीएम यहां करीब 45 मिनट तक रहे। सीएमएस डॉ. अनुपम वर्मा ने बताया कि डिप्टी सीएम ने संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही उनको संस्थान की जरूरतों से भी अवगत कराया गया है।