Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश पूर्वी यूपी के कई जिलों में बाढ़ का संकट बरकरार गंगा यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर  मौसम विभाग की चेतावनी ,,,,

उत्तर प्रदेश पूर्वी यूपी के कई जिलों में बाढ़ का संकट बरकरार गंगा यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर मौसम विभाग की चेतावनी ,,,,


उत्तर प्रदेश


प्रदेश राज्य के पूर्वी हिस्से और बुंदेलखंड इलाके के कई जिलों में गंगा और यमुना दोनों नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक मंगलवार प्रातः को गंगा प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. दूसरी तरफ यमुना भी औरैया, प्रयागराज, जालौन, हमीपुर और बांदा जिलों में अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.



गंगा अपने खतरे के निशान से प्रयागराज के फाफामऊ में 1.196 मीटर, बलिया में 1.99 मीटर, गाजीपुर में 1.17 मीटर, वाराणसी में 0.74 मीटर और मिर्जापुर में 0.23 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज और वाराणसी के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ की खबरें सामने आई हैं. 




यमुना अपने खतरे के निशान से बांदा में 2.3 मीटर, जालौन में 2.3 मीटर और हमीरपुर में 1.9 मीटर ऊपर बह रही है. हमीरपुर जिले के बेतवा में भी यमुना का पानी अपने खतरे के निशान ऊपर बह रहा है.


इस बीच, मौसम विभाग की चेतावनी सामने आई है. विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से बांदा और चित्रकूट के लिए गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिर सकती है.