Headlines
Loading...
गोंडा : बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर की थी किशोर की हत्या, पिता के सहयोग से शव को नदी में फेंका

गोंडा : बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर की थी किशोर की हत्या, पिता के सहयोग से शव को नदी में फेंका


गोंडा: जिले में थाना धानेपुर क्षेत्र के जनाबनकट मौजा सिर बनकट अन्तर्गत एक 12 बर्षीय नाबालिग किशोर के गुम होने के बाद शव बिसुही नदी में मिलने के मामले में चौंकाने वाले खुलासा हुए हैं. नाबालिक किशोर की हत्या उसके बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर की और उसके बाद अपने पिता के सहयोग से शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस इस मामले में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी की पहचान अमन वर्मा के रुप में हुई है.


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति (Additional Superintendent of Police Shivraj Prajapati) ने कहा कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 वर्षीय किशोर गायब हुआ था. दो दिन बाद किशोर का शव नदी में उतराता मिला था. पुलिस इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई थी. पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि मृतक की बड़ी बहन से आरोपी का प्रेम संबंध था. इसी को छुपाने के लिए आरोपी ने उसके भाई की गला दबाकर हत्या की थी. उसके बाद अपने पिता के सहयोग से शव को नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी अमन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


आरोपी अमन वर्मा और मृतक के बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी. इसी कारण अभियुक्त अमन वर्मा ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के लिए बिसुही नदी में पिता मेवालाल के सहयोग से शव को फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन वर्मा को गिरफ्तार कर ली है.


गौरतलब है कि, धानेपुर थाना क्षेत्र के सिर बनकट गांव के 12 बर्षीय दीपक सिंह पुत्र राजकुमार सिंह अपने गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई थी. उसके बाद दो दिन के बाद किशोर का शव बिसुही नदी में उतराता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान नहीं हो रही थी. बाद में परिजनों ने कपड़े के पहनावे से किशोर की पहचान की. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय थाना प्रभारी संजय गुप्ता मामले की जांच में जुट गए. पुलिस को इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.