Headlines
Loading...
गोरखधाम एक्सप्रेस से हो रही थी नेपाली बच्चों की मानव तस्करी, कर्नाटक जाने से पहले रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू

गोरखधाम एक्सप्रेस से हो रही थी नेपाली बच्चों की मानव तस्करी, कर्नाटक जाने से पहले रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू


बस्ती: जिले के रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 16 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया है. बच्चों को CWC ( Child Welfare Committee) टीम को सौंप दिया गया है. यह पूरा मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस हर ऐंगल की जांच कर रही है.


बरामद किए हुए सभी बच्चों की उम्र 4 से 10 साल के बीच है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, कर्नाटक पढ़ाई के लिए ले जा रहे थे, लेकिन बच्चों के पास से कोई आधार, प्रूफ नहीं मिला है.


बता दें कि, आरपीएफ और जीआरपी की टीम को नेपाली बच्चों के ट्रेन से आने की सूचना मिली थी. इसके बाद गोरखधाम ट्रेन से बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इस मामले के दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया गया है. बच्चों को CWC ( Child Welfare Committee) को सौंप दिया है.


वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि, बच्चों का मेडिकल कराया जा रहा है. इन्हें हिंदी बोलनी नहीं आता है. एक बच्चा थोड़ा बहुत हिंदी जानता है. उससे बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बच्चों के माता पिता से संपर्क कर उनको बुलाया जा रहा है. जब बच्चों के परिजन पहुंचेंगे तो उनसे मामले की सही जानकारी हासिल होगी.