
STATE CRIME
पत्नी से प्रताड़ित व खौफनाक सच को मोबाइल में रिकॉर्ड कर पति ने किया सुसाइड और कहा उससे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल मैं तो चला मेरे परिवार को बचा लेना
. हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को इतना प्रताड़ित किया की उसे आखिर में मरना पड़ा। युवक ने बीवी के अत्याचारों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया।साथ ही ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और बीवी की सारी सच्चाई बताते हुए पुलिस से अपने परिवार को उससे बचाने की गुहार लगाई। कहा-मैं तो जा रहा हूं, लेकिन मेरे घरवालों को उससे बचा लेना।
यह सनसनीखेज वारदात फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की बाल्मीकि बस्ती का है। जहां संगीत नाम के युवक ने सोमवार को अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिवार के सभी लोग 15 अगस्त मनाने में व्यस्त थे, इसलिए किसी को पता नहीं चल सका। लेकिन कुछ देर बाद जब संगीत अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके रूम में जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था। वहीं मौके पर मोबाइल पड़ा था, जिसमें मृतक के आखिरी शब्द रिकॉर्ड थे।
पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं युवक ने वीडियो के जरिए गुहार लगाते हुए कहा-मेरी शादी 22 नवंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी मुझे प्रताड़ित करने लगी। पत्नी मुझे और मेरे परिवार को दहेज के केस में फंसाने की धमकी देती थी,
ससुराल वालों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है, इसलिए वह डराते-धमकाते थे। पत्नी, साला और सास-ससुर दबाव डालकर उससे अलग होने को कह रहे थे। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देते थे। उसने शादी के बाद मेरी जिंदगी नरक बना दी। इसलिए अब परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं।