![अयोध्या में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हनुमानगढ़ी में टेका मत्था, विश्वेश्वर महादेव का किया अभिषेक](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgheSK0Jp4LD5FRY9wkCNGAc-vcphsOFy24kGolYZBRSldUKQD1-8e_zC5cPo78PS25O1CcDy9DuAf2e7B88DasMJUi_MGD4hGctdbm5GsigykGfoHQBvE2BD5qooUlhPkA9RMwMCQfc5w/w700/1659705953814882-0.png)
UP news
अयोध्या में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हनुमानगढ़ी में टेका मत्था, विश्वेश्वर महादेव का किया अभिषेक
अयोध्याः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार दोपहर को धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती के आश्रम हिंदू धाम में पहुंचकर उनके उत्तराधिकारी के महंताई के कार्यक्रम में शिरकत की. नवनियुक्त महंत राघवेश दास वेदांती से उन्होंने आशीष लिया.
कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे. वहां उन्होंने बजरंगबली का दर्शन कर मंगल कामना की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री रामकोट स्थित महंत जयराम दास आश्रम में पहुंचे, वहां उन्होंने संतों से मुलाकात की. इसके बाद वह भगवान विश्वेश्वर के मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे. उन्होंने विश्वेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया.
करीब एक घंटे तक अयोध्या में रहने के बाद वह सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना हो गए. इससे पहले अयोध्या पहुंचने पर भाजपा के युवा नेता विशाल मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था.