Headlines
Loading...
 वाराणसी मिर्जामुराद थाना प्रभारी मोहर्रम के जुलूस में  बवाल को लेकर हुए  लाइन हाजिर मिर्जामुराद नएथाना प्रभारी राजीव सिंह होंगे

वाराणसी मिर्जामुराद थाना प्रभारी मोहर्रम के जुलूस में बवाल को लेकर हुए लाइन हाजिर मिर्जामुराद नएथाना प्रभारी राजीव सिंह होंगे



वाराणसी : करधना बाजार में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल होने के मामले में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने मिर्जामुराद थाना प्रभारी हरिनाथ भारती को लाइन हाजिर कर दिया है।अब तक चोलापुर थाना प्रभारी रहे राजीव कुमार सिंह को मिर्जामुराद थाने का प्रभार सौंपा गया है। विवेचना सेल प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र को चोलापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।


ताजिया जुलूस के दौरान जामुन के पेड़ की डाल काटने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई थी।बवाल में एक ही पक्ष के दस से अधिक लोग चोटिल हो गए। आरोप रहा कि धारदार हथियार भी चलाये गये। ताजिया भी टूट गयी।ताजिया की जुलूस में शामिल दूसरा पक्ष भाग निकला।


जंसा थाना क्षेत्र के एक ताजिये को लेकर एक वर्ग समुदाय के लोग जुलूस के रूप में कुंडरिया स्थित कर्बला जा रहे थे।मिर्जामुराद के करधना बाजार से गुजरते समय दुकानदार खदेरू जायसवाल के घर के सामने स्थित जामुन के पेड़ की डाल को तजियेदार काटने लगे। इस दौरान दुकानदार ने खुद ही डाल काटने की इच्छा जताई। इसी बीच पेड़ की डाल कटते ही वह ताजिये पर गिर पड़ी।


डाल गिरने से ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक आक्रोशित हो राजन जायसवाल के कान के ऊपर धारदार हथियार चला दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद दोनों वर्ग समुदाय के बीच विवाद शुरू हो जमकर मारपीट होने लगी।ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा चलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी।


 कपड़ा, कागज व लकड़ी की बनी ताजिया भी टूट कर सड़क पर गिर पडा।बवाल में आदर्श जायसवाल, राजन, राहुल, खदेरू, बबलू, सत्यप्रकाश, मोनू, ज्वाला, जमुना व उजाला जायसवाल चोटिल हो गए।भगदड़ से बाजार की सभी दुकानों के शटर गिर गए।ग्रामीणों का आरोप रहा कि ताजिया के जुलूस संग सुरक्षा व्यवस्था के बाबत पुलिस फोर्स नही रही।

जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, जितेंद्र उर्फ चन्दर सिंह, ग्रामप्रधान निसार अहमद व पूर्व प्रधान पप्पू सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस का सहयोग कर ताजिया को उठवाकर मैजिक मालवाहक में लदवाकर मौके से हटवाया।