UP news
वाराणसी और प्रयागराज में आज मंगलवार दोपहर अचानक बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे मौसम हुआ खुशनुमा शहरी क्षेत्रों में लोगों ने भी राहत महसूस की
उत्तर प्रदेश
बारिश से शहरी इलाकों में जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश की बूंद पड़ते ही किसानों के चेहरे खिल उठे।
इधर गंगा में आई बाढ़ के कारण छत पर रहने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार नम पुरवा हवाओं का दबाव बढ़ने की वजह से बारिश हो रही है। अभी दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं।
आज मंगलवार दोपहर में केसरी न्यूज़ के उत्तर प्रदेश प्रभारी शुभम कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रयागराज में भी आसपास के इलाकों में बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और शहरी जनता भी गर्मी और उमस से सुकून महसूस की यह बारिश तकरीबन आधे घंटे तक हुई