UP news
वाराणसी बाढ़ राहत शिविरों में खानपान की समुचित व्यवस्था दवा सुरक्षा और महिला पुलिस कर्मियों की करे तैनाती सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश ,
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी अधिकारियों को अलर्ट किया।कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। हर संभव मदद की जाए। कुछ भी कमी हो तो सीधे मुझसे बात कर लें। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अब तक बाढ़ राहत एवं बचाव की दिशा में हुए कार्य की सराहना की। कहा कि राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए। एनडीआरएफ, जल पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक महकमे को पूरी तरह सतर्क रहें। संभावना व्यक्त की कि बाढ़ की स्थिति पूरे सितंबर माह तक रह सकती है।
रहन-सहन एवं खानपान की व्यवस्था के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य रूप से महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। कहा कि महिलाओं की संख्या ज्यादा है तो सिर्फ वहां महिला कर्मियों की तैनाती की जाए।
मोबाइल चिकित्सा दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय एवं चक्रमण करती रहे। राहत शिविरों में चिकित्सकों एवं मोबाइल चिकित्सा टीम के पास एंटी स्नेक वेनम एवं अन्य दवा हरहाल में उपलब्ध रहे।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग एवं मदद किए जाने की अपील की। कहा कि बाढ़ प्रभावित एवं बाढ़ राहत शिविरों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कतिपय बीमारी से यदि पशु हानि होती है, तो पशुपालक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया। राहत शिविरों में सफाई व प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था हो।
बाढ़ का पानी उतरने के पश्चात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई एवं स्वच्छता कार्य कराया जाए। जिससे क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलने न पाए। उन्होंने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने वाले सड़कों एवं गलियों की भी शीघ्र मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य का डिजिटल प्रेजेंटेशन किया।
सीएम योगी के साथ मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डा. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम व सुनील पटेल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा आदि साथ थे।