UP news
मेरठ औघड़नाथ मंदिर में सजावट की गई फूल बंगले में जन्म लेंगे लड्डू गोपाल,,, खास होती है यहां की जन्माष्टमी
मेरठ. देश-विदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कहीं पाठ, कहीं रासलीला, तो कहीं भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर परिसर स्थित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में भी एक जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है. विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण के लिए फूलों से बंगला तैयार किया जा रहा है. इसके लिए कोलकाता सहित अन्य राज्यों से विशेष रूप से फूलों को मंगाया गया है. इतना ही नहीं इस फूल के बंगले को तैयार करने के लिए भी वृंदावन के कलाकारों को बुलाया गया है.
औघड़नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार बंसल ने बताया कि पंचांग के अनुसार रात को 11:30 बजे लड्डू गोपाल का अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजन होगा.वहीं, जन्माष्टमी पर प्रसाद वितरण किया जाएगा.
मंदिर के कार्यक्रम में जो भी छोटे-छोटे बच्चे कान्हा के रूप में पहुंचेंगे. उन सभी को मंदिर प्रशासन की तरफ से बांसुरी भेंट की जाएगी. इसके लिए बांसुरी मंगा ली गई है.
मंदिर में अधिक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा विभिन्न एलईडी पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लीला को भव्य रूप से दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं विशेष रूप से लाइटिंग में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर कंस वध तक की प्रत्येक लीलाओं को दर्शाया जाएगा.