Headlines
Loading...
भारत के पुणे शहर में रहता है सबसे अधिक लंबे कदवाला यह परिवार रिमका  वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवा चुका है अपना नाम जाने कौन है यह शख्स

भारत के पुणे शहर में रहता है सबसे अधिक लंबे कदवाला यह परिवार रिमका वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवा चुका है अपना नाम जाने कौन है यह शख्स


हमारे भारत में लम्बे लोगो की तुलना बॉलीवुड के शेरशाह यानि अमिताभ बच्चन से की जाती है क्योकि अमिताभ बच्चन कद में काफी लम्बे है वैसे ही आम जगह पर हमे कई बार लम्बे व्यक्ति नजर आ जाते है


 लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है और उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है आपको बता, ये कुलकर्णी परिवार पुणे के महाराष्ट्र में रहता है परिवार में 52 वर्ष शरद कुलकर्णी, जो 7 फीट 1.5 इंच लम्बा है और उनकी पत्नी संजोत 6 फीट 2.6 इंच लंबी है और उनके 2 बेटियां हैखास बात तो यह है कि उनकी सबसे बड़ी बेटी मुरुगा 22 साल की उम्र में 6 फीट लम्बी है जबकि सोनिया उनकी दूसरी बेटी है और वह 16 साल कि उम्र में 6 फीट 4 इंच लम्बी है



 इस परिवार के मुखिया शरद कुलकर्णी है जो पुरे परिवार का पालन करते है जो पूरे परिवार की देखभाल करते है और खास बात यह है कि परिवार के सभी सदस्यों की कुल लम्बाई 26 फ़ीट बताई गयी है 


और आप ये जानकर के हैरान होंगे की सबसे बड़ी कुलकर्णी जनजाति के सदस्यों को अपने कपड़ो के फिट होने से लेकर उनके जूते के आकार तक जूते के आकार तक कई मुद्दों का सामना करना पड़ता है जो उन्हें बहुत मुश्किल बनाते है ऐसे में फुट साइज़ बड़ा होने के कारण चप्पल और जूते विदेश से मंगवाने पड़ते है




 कुलकर्णी परिवार की लम्बाई "रिमका वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में शामिल है रिकॉर्ड एक पति और पत्नी ने मिलकर बनाया था, उन्होंने 1989 में शादी की थी, उस समय दोनों ने भारत के सबसे लम्बे समय तक सेवा करने वाले जोड़े का दर्जा हासिल किया था जब इस जोड़े की दो बेटियां हुई तो पता चला कि दोनों अपने पेरेंट्स के सामान कद की है यह पूरा परिवार अब इस स्थिति में भारत का सबसे लंबा परिवार माना जाता है