Headlines
Loading...
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी अनूठी एवं विलक्षण श्रद्धांजलि

लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी अनूठी एवं विलक्षण श्रद्धांजलि



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि दी है. जिसमें सेनानियों के नाम पर प्रदेश के 75 बस स्टैंड और 75 बसों का नामकरण करने का फैसला लिया है.जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार आजादी का अमृत महोत्सव प्रदेश भर में अलग ही रंग बिखेरेगा.


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के परिजनों पद्म पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों और अन्य राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों को सत सम्मान राष्ट्रीय ध्वज भेट करने के लिए कहा है. इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश के में इस बार 4.76 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी देखा है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक जिले में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्थानों और शहीद के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है.


इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस बार प्रदेश की 581.89 ग्राम पंचायतों की नवनिर्मित ग्राम सचिवालय में 15 अगस्त को पहली बार ध्वजारोहण और जनभागीदारी के साथ भागीदारी के साथ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के 750 अमृत सरोवरों पर तिरंगा फैलाकर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. इस बार प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव अपने आप में अलग ही रंग बिखेरेगा प्रदेश वासी याद रखेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 75 75 फलदार पौधे लगाने के साथ ही प्रत्येक मंडी समिति में 75-75 पल्लेदारों को सम्मानित करने का भी निर्देश दिया है.