UP news
लखनऊ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बोला हमला और कहा सपा शासन से बेहतर कानून व्यवस्था आज है .
प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.
एनसीआरबी के आंकड़ों में यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर होने पर अखिलेश यादव के सवाल खड़ा करने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिसके घर सीसे के हो उन्हें दूसरों पर सवाल खड़ा करने का हक नहीं है.
मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाहट में हैं. 2017, 2019 और 2022 में उन्हें हार मिली है. जिसके चलते उन्हें सच नहीं दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी, यह किसी से छुपा नहीं है. मौजूदा समय में अपराधी को पुलिस से डर और भय लगता है. पहले इसके उलट हुआ करता था.
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के साथ ही, यहां पर माहौल भी बेहतर हुआ है. सरकार की मंशा है यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, जो आगे भी जारी रहेगा.
वहीं, मनीष सिसोदिया द्वारा बीजेपी को झूठा पार्टी बताने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तीखा प्रहार किया है. मौर्य ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को महाझूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को भी लगे भ्रष्टाचार और घोटाला किया है. उनसे एक-एक हिसाब लिया जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. घोटाला करने वालों और भ्रष्टाचार की इमारत खड़ा करने वालों पर सीबीआई या ईडी की कार्रवाई जारी रहेगी.
बता दें की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे तो उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों का नाव से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को उन्होंने राहत सामग्री भी वितरित की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर से सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे.