UP news
देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में ऑल इंडिया रैंकिंग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को यूपी में चौथा स्थान मिला
इंडिया टुडे ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ विश्विद्यालयों की वार्षिक रैंकिंग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को उत्तर प्रदेश में चौथा व वाराणसी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विश्विद्यालयों में काशी विद्यापीठ को 36 वां स्थान प्राप्त हुआ।
इंडिया टुडे के नॉलेज पार्टनर और प्रतिष्ठित रिसर्च एजेंसी मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट (एमडीआरए) ने जनवरी 2022 और जुलाई 2022 के बीच इस सर्वेक्षण को पूर्ण किया है। इसमें ऑब्जेक्टिव रैंकिंग के दौरान एमडीआरए ने विश्विद्यालय की व्यापक और संतुलित खूबियों को तैयार किया।
प्रदर्शन संकेतकों को 5 व्यापक मानकों प्रतिष्ठा, गवर्नेंस एकेडमिक, अनुसंधान उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे, रहने का अनुभव, व्यक्तित्व, नेतृत्व विकास और कैरियर प्रगति तथा प्लेसमेंट को शामिल किया गया है।
कोविड महामारी के लिये विश्विद्यालय की तैयारियों का भी आकलन किया गया, यह रैंकिंग विश्विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए मौजूदा वर्ष के आंकड़ों के आधार पर की गई है इसमें 1047 विश्विद्यालय जिनमें 455 राज्य विश्विद्यालय और 54 केंद्रीय विश्विद्यालय ने प्रतिभाग किया।