Headlines
Loading...
अपने मायके में सो रही विवाहिता की उसके प्रेमी ने की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या हुआ गिरफ्तार

अपने मायके में सो रही विवाहिता की उसके प्रेमी ने की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या हुआ गिरफ्तार



रामपुर । जिले में अवैध संबंधों के चलते विवाहिता की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है.यहां घर में सो रही विवाहिता की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. खाता चिंतामन गांव की निवासी एक युवती को विवाह के बाद संजय नाम के एक युवक से प्रेम हो गया जिसकी जानकारी जब उसके पति को मिली तो दोनों पति-पत्नी का संबंध खराब होने लगा.

इसपर युवती अपने बच्चों को छोड़कर अपने मायके रहने लगी. जहां बीती रात उसका प्रेमी संजय जब उससे मिलने आया तो उसने उसे पकड़ लिया और शोर मचा दिया. आनन-फानन में संजय ने चाकू निकालकर युवती पर कई वार कर दिए. इतने में परिजनों ने संजय को घेर लिया और पकड़ लिया. चाकू से वार के बाद युवती की मौत हो गई. परिजनों ने हत्यारे को पुलिस के हवाले कर दिया.



इस मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया, सरस्वती पुत्री नत्थू लाल खाता चिंतामन गांव की रहने वाली है. सात आठ साल पहले इसकी शादी हो गई थी लेकिन इसका संजय पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम शादी नगर हजीरा थाना मिलक खानम रामपुर से प्रेम संबंध हो गया और यह प्रेम संबंध एक्सपोज हो गया. इसकी वजह से सरस्वती का पति से मनमुटाव हो गया. सरस्वती अपने बच्चों को छोड़कर अपने पिता के घर रह रही थी.


वह कुंठित थी कि संजय की वजह से उसका परिवार बिखर गया. इसके बाद संजय उससे मिलने घर आया. लड़की ने संजय को पकड़ लिया और शोर मचा दिया. संजय ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उसपर वार कर दिया जिसकी वजह से सरस्वती की मौत हो गई. इस संबंध में मुकदमा लिखा गया है और संजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.