Headlines
Loading...
यूपी सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत छात्र की मां ने जताई हत्या  की आशंका

यूपी सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत छात्र की मां ने जताई हत्या की आशंका



उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद छात्र की मां ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।जानकारी के मुताबिक सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद फर्स्ट ईयर का मेडिकल छात्र मृत पाया गया था। मृतक छात्र की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह आत्महत्या नहीं है। उसकी हत्या की गई है।




जानकारी अनुसार सैफई मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात करीब 8 बजे एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र हिमांशु गुप्ता जो कि गोरखपुर का रहने वाला था, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल के रूम में मृत मिला था। घटना के बाद परिवार के लोगों ने मेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटे की हत्या करने की बात कही है।




मृतक छात्र की मां ने अपने बयान में कहा,' मेरे बेटे ने कल शाम 7 बजे वीडियो कॉलिंग पर मुझसे बात की। वो खुश था। रात 8 बजे मुझे फोन आया कि मेरे बेटे ने फांसी लगा ली है और बाद में एक और फोन आया कि उसकी मौत हो गई। उसकी गर्दन पर चोट और होठों पर खून के निशान थे। यह आत्महत्या नहीं है। हम वार्डन, सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैंसुसाइड केस पर एक्शन में सीएम योगी



वहीं इस पूरे मामले में इटावा अतिरिक्त एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि हमें सुसाइड की जानकारी मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमॉर्टम एक पैनल द्वारा किया जाएगा।