Headlines
Loading...
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा भारत एक नए विकास की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों का विश्वास बड़ा

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा भारत एक नए विकास की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों का विश्वास बड़ा


 उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उद्यमियों को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को राजधानी स्थित पिकअप भवन में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत 46.74 करोड़ रुपये की इन्सेन्टिव धनराशि प्रदान की।


इन्सेन्टिव धनराशि मिलने पर उद्यमियों ने एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीतियों की प्रशंसा की, वहीं प्रदेश सरकार की सख्त कानून व्यवस्था एवं सुविधाओं से प्रभावित होकर और बेहतर निवेश का भरोसा दिलाया। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे उद्यमियों व व्यापारियों के साथ है। किसी के भी साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।


मंत्री नन्दी ने कहा कि ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां अब गुंडे, माफिया के दिन लद चुके हैं और हर जगह कानून का राज है। जो बदमाश, गुंडे और माफिया उद्यमियों और व्यापारियों को परेशान करते थे, आज वे सलाखों के पीछे हैं। योगी सरकार के सुशासन का बुल्डोजर चल रहा है, जिसकी वजह से उद्यमियों और निवेशकों का उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए विश्वास बढ़ा है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में एक मिसाल बनी है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत मेगा एवं वृहद श्रेणी के 61 औद्योगिक उपक्रमों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जा चुके हैं। जिनमें कुल पूंजी निवेश लगभग 15,935 करोड़ प्रस्तावित है। इन इकाइयों के द्वारा लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।


उन्होंने कहा कि कोरोना के बेहद चुनौतीपूर्ण समय में जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट में थीं, तब हमारी सरकार ने त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 के अंतर्गत सात परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया गया, जिसमें लगभग 2,512 करोड़ निवेश क्रियान्वयन की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं। हमारी सरकार ने लेबर रेगुलेशन, ऑनलाइन सिंगल विंडो, पारदर्शिता, लैंड एडमिनस्ट्रिशन, एनओसी की प्रक्रियाओं को बेहद सरल एवं व्यवहारिक बनाया है।


नन्दी ने कहा कि तीन जून को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुए तीसरे ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में रिकार्ड 80.224 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास यह बताता है कि हमने निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है। आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, उद्यमी अरविंद अग्रवाल, भरत शर्मा, कमलेश जैन आदि मौजूद रहे।


1 मे. पसवारा पेपर्स लिमिटेड - अरविंद अग्रवाल

पूंजी निवेश 210.02 करोड़

अभी तक दिया- गया इन्सेन्टिव - 11.28 करोड़

आज दिया गया इन्सेन्टिव - 1.36 करोड़

2- मे. श्री सीमेंट-

बांगर ग्रुप - भरत शर्मा

पूंजी निवेश - 524.71 करोड़

अभी तक दिया गया इन्सेन्टिव - 412.55 करोड़

आज दिया गया इन्सेन्टिव - 35.24 करोड़

3- मे. वरूण बेवरेजेज

कमलेश जैन

पूंजी निवेश -374 करोड़

अभी तक दिया गया इन्सेन्टिव - 218.43 करोड़

आज दिया गया इन्सेन्टिव - 10.14 करोड़