Headlines
Loading...
आगरा में प्रदूषण अब नाम मात्र का आप ले सकते हैं भरपूर फ्रेश सांस

आगरा में प्रदूषण अब नाम मात्र का आप ले सकते हैं भरपूर फ्रेश सांस



आगरा,  संवाददाता। दो दिन लगातार तेज बारिश के चलते आगरा में प्रदूषण का स्तर धड़ाम हो गया है। दीपावली के आसपास 400 तक पहुंच जाने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स अब घटकर 20 के करीब रह गया है।




 लॉकडाउन के समय ही थी। शहर में सोमवार को दयालबाग में हवा सर्वाधिक स्वच्छ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 22 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 46 से कम था। इधर सोमवार को जोरदार बारिश होने का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। धूल एवं अन्य प्रदूषणकारी तत्व परास्त हो चुके हैं।



मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, रोहता व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता बहुत अच्छी स्थिति और शास्त्रीपुरम में मध्यम स्थिति में रही। संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन लगातार पांचवें दिन बंद रहा।



 मनोहरपुर दयालबाग में हवा में ओजोन व धूल कण, आवास विकास कालोनी में कार्बन मोनोआक्साइड, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में ओजोन कण, रोहता में कार्बन मोनोआक्साइड अधिक घुली रही।



 सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।