Headlines
Loading...
वाराणसी अति कुपोषित बच्चे को देखकर स्वास्थ्य विभाग टीम के उड़े होश ऐसा देखकर स्वास्थ्य परीक्षण टीम सकते में

वाराणसी अति कुपोषित बच्चे को देखकर स्वास्थ्य विभाग टीम के उड़े होश ऐसा देखकर स्वास्थ्य परीक्षण टीम सकते में



वाराणसी के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हरहुआ ब्लाक में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने टीम पहुंची तो एक बच्ची को देखकर सब दंग रह गए। स्वास्थ्य टीम को 11 महीने की अति कुपोषित बच्ची मिली।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हरहुआ के नोडल प्रभारी डॉ. अब्दुल जावेद ने बताया कि अति कुपोषित बच्ची शिमु का वजन जांच के दौरान 4 किलो पाया गया जबकि मानक के अनुसार उसका वजन इस समय 9 किलो से अधिक होना चाहिए।



साथ ही ये भी बताया कि समय-समय पर होने वाली जांच में जो भी बच्चे कुपोषित,अति कुपोषित मिल रहे हैं, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। टीम में डॉ.अरविंद कुमार, विनोद कुमार, नदीम अली मौजूद रहे।