Headlines
Loading...
प्रयागराज में वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्र का निधन रसूलाबाद घाट पर आज होगी अंत्येष्टि

प्रयागराज में वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र मिश्र का निधन रसूलाबाद घाट पर आज होगी अंत्येष्टि



प्रयागराज, । भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र मिश्र का निधन हो गया। 87 वर्षीय राघवेंद्र ने प्रयागराज शहर के आजाद नगर स्थित निवास में गुरुवार की रात अंतिम सांस ली।अंतिम यात्रा आज शुक्रवार को दिन में 11 बजे आरंभ होगी। रसूलाबाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।



प्रयागराज के सोरांव तहसील निवासी थे राघवेंद्र : प्रयागराज में गंगापार में सोरांव तहसील के लाल का पुरा जूड़ापुर बीहर गांव होलागढ़ में जन्मे राघवेंद्र मिश्र की गिनती ईमानदार व समर्पित नेताओं में होती थी। वे जनसंघ से जुड़े। भाजपा का गठन होने के बाद उससे जुड़कर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया। वे जिला बार में सक्रिय रहे।



आपात काल में जेल जाने वालों के परिवार के घर पहुंचाते थे खाना : भाजपा नेता राघवेंद मिश्र ने आपातकाल में जेल जाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों के खाने-पीने का प्रबंध किया था। साइकिल पर सामान रखकर घर-घर पहुंचाया करते थे।



2000 से 2003 तक भाजपा के जिलाध्‍यक्ष थे राघवेंद्र : वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र देव पांडेय के अनुसार राघवेंद्र मिश्र वर्ष 2000 से 2003 तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे। साथ ही 2014 तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी के अत्यंत खास माने जाते थे। डा. मुरली मनोहर जोशी के चुनाव का संचालन इन्हीं के जिम्मे होता था। राघवेंद्र ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।