![सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाने से रोका, ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का किया था एलान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZQzvdJkAg8xvANF_fsnmKMs8ur2IxK4edR5cU_ewxGvJRHrf3ysQvLiUBwwVAOdTuuv5QIe9-UUhGIAhpPj6e-mKHmBEhUX0uJvwvYM0wHOmiWk6kf6ZJTgZThm3Mh2oeQ6wIqfi8VF4/w700/1659938999076921-0.png)
UP news
सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाने से रोका, ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का किया था एलान
प्रयागराज: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाते समय संगम नगरी में रोक लिया गया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टीम ने उन्हें वाराणसी जाते समय प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से नीचे उतार लिया. इसके बाद हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी को पुलिस गेस्ट हाउस ले गई. वहां उन्हें नजरबंद कर लिया गया. सोमवार तक पुलिस उन्हें अपनी निगरानी में ही रखेगी.
प्रयागराज पहुंचने पर ट्रेन से उन्हें उतार लिया गया. इसके बाद उन्हें पुलिस लाइन के गंगा गेस्ट हाउस में रखा गया. इस दौरान राजश्री के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. लेकिन, पुलिस ने सिर्फ राजश्री को ही गेस्ट हाउस में नजरबंद किया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि सोमवार तक उन्हें पुलिस की निगरानी में रखा जाएगा, जिससे कि वो तय पर वाराणसी न पहुंच सकें और कार्यक्रम का समय समाप्त होने पर उन्हें पुलिस छोड़ देगी.