Headlines
Loading...
पूर्वांचल समेत वाराणसी जिले में हल्की से लेकर साधारण बारिश होने की संभावना आसमान में दिनभर छाए रहेंगे बादल

पूर्वांचल समेत वाराणसी जिले में हल्की से लेकर साधारण बारिश होने की संभावना आसमान में दिनभर छाए रहेंगे बादल



वाराणसी, । मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों तक छिटपुट बारिश होगी। अधिकतर जिलों में बिल्कुल भी बारिश न होने से तापमान बढ़ेगा। बुधवार को वाराणसी और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र के साथ ही अन्‍य जिलों में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है।



10 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के मौसम में दिन का तापमान बढ़ेगा। कुछेक पश्चिमी जिलों में ही हल्की फुल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर फिर गुजरेगी। यह ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। इससे हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हो रहा है।



धूप और बादल के बीच चल रही इस कदमताल से उपजी उमस भरी गर्मी का कहर अभी तीन-चार दिनों तक और झेलना पड़ सकता है। कारण कि इस बीच में मानसून के हालात में कोई परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा है। हां, इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है। इधर लगातार धूप-छांव का क्रम बने रहने से वातावरण के न्यूनतम तापमान में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।



मंगलवार को अधिकतम तापमान जहां सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 35.5 रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से एक अधिक 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। धूप की अवधि बढ़ने से इस बीच आर्द्रता में कमी आई है और यह 80 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रह गई है।



आषाढ़ का महीना सूखा गुजर जाने के बाद उम्मीदों की फुहार ले कर आया सावन भी वाराणसी समेत आसपास के जिलों में झूम कर नहीं बरस सका है। बादलों की बेरुखी ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।