UP news
आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई सरकार रखेगी अपना पक्ष
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से मामले की सुनवाई करेगी.
आज यूपी सरकार इस मामले को लेकर कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करनी होंगी. इस मामले में हिंदू और मुस्लिम पक्ष पहले भी अपनी दलीलें रख चुके हैं. इन दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद यूपी सरकार अपनी दलीलें रखेगी. कोर्ट में वक्फ एक्ट के तहत विवादित परिसर को वक्फ प्रापर्टी घोषित किए जाने के मामले में सुनवाई होगी.
बता दें कि मंगलवार को इस मामले को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई की गई. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की जारीख तय की है. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने परिसर में ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं के विग्रह के पूजन की मांग की थी. इसके पूर्व सर्वे में मिले शिवलिंग को अदालत ने सुरक्षा देते हुए वजूखाने का स्थल सील कर दिया था.
इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष नए सिरे से रणनीति बना रहा है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव के निधन के बाद मुस्लिम पक्ष की स्थिति चिंताजनक हो गई. जिला अदालत में सुनवाई को लेकर मुस्लिम पक्ष अब नए सिरे से रणनीति बना रहा है.
इस मामले को लेकर अदालत परिसर में भी सुबह से ही दोनों पक्षों की ओर से गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. मुस्लिम पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी वजूखाने में मिले शिवलिंग को फव्वारा बताया जा रहा है जिसको लेकर हिंदू पक्ष की ओर से आपत्ति जताई जा रही है.