UP news
यूपी प्रतापगढ़ इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान पढ़ें , क्या है मामला
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में इंटर कालेज के शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। वह घरवालों की किसी बात पर नाराज होकर रविवार की शाम घर से निकले थे।देर रात उनका शव कुंडा के बाबूगंज रेलवे फाटक पर पटरी के किनारे मिला।
इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षक थे बद्री प्रसाद शुक्ल : बाघराय के मलावा छजईपुर गांव निवासी 52 वर्षीय बद्री प्रसाद शुक्ल पुत्र शिव शंकर शुक्ला रामस्वरूप भारती इंटरमीडिएट कालेज सुंदरगंज में में शिक्षक थे। रविवार को वह किसी बात से स्वजन से नाराज हो गए और घर से निकल गए। शाम करीब चार बजे वह बाघराय बाजार में देखे गए थे।
कुंडा के बाबूगंज रेलवे फाटक की पटरी पर मिला शव : देर शाम तक जब बद्री प्रसाद शुक्ल घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। न उनकी खोजबीन करना शुरू कर दिए। लोगों ने देर रात कुंडा के बाबूगंज रेलवे फाटक की पटरी के किनारे एक अज्ञात अधेड़ का रक्तरंजित शव देखा तो खलबली मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गई।
आधार कार्ड के आधार पर हुई पहचान : कुंडा पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो मिले आधार कार्ड पर मिले पते से सूचना बाघराय पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी सूचना शिक्षक के घरवालों को दी। कुंडा पहुंचे बेटे हरिओम शुक्ला ने उनकी पहचान पिता के रूप में की। रात में ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीडब्ल्यूडी के चौकीदार की संदिग्ध मौत : प्रयागराज में पीडब्ल्यूडी के चौकीदार की कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। नवाबगंज कस्बा स्थित एक मकान में पह किराए पर रहता था। बताते हैं कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। 58 वषी्रय गोवर्धन राम पुत्र मंगरू गाजीपुर का मूल निवासी था। वह पीडब्ल्यूडी विभाग में चौकीदार पद पर तैनात था।