![उत्तर प्रदेश झांसी फर्जी नियुक्ति पत्र बनवा कर बने थे टीचर दो महिलाओं सहित पांच व्यक्ति हुए गिरफ्तार सभी पर एफ आई आर हुए दर्ज](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijIzCdDNffJc47LkUGgHYxf7IDIP3I3oUL5jsQvZGBO564vf10OK2wGCzWqcUi3VD5cOklVns7qnKZMUQ9vISHM2LhvSSM2qudf5dPWRs1XAQfEXwtC-zY5vKr52bdfsAG3NT_4n4cBlU/w700/1661077193717616-0.png)
UP news
उत्तर प्रदेश झांसी फर्जी नियुक्ति पत्र बनवा कर बने थे टीचर दो महिलाओं सहित पांच व्यक्ति हुए गिरफ्तार सभी पर एफ आई आर हुए दर्ज
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर पांच लोगों के शिक्षक बनने का मामला सामने आया है। जिले के इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले सभी फर्जी टीचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के वीरा और बम्होरी सुहागी के स्कूलों में फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे नौकरी पाने वाली दो महिला टीचरों सहित पांच लोग शामिल हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक की सूचना के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सभी फर्जी टीचर यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। राजकीय बालिका हाईस्कूल वीरा की प्रिंसिपल ऊसा पाठक ने बताया कि आजमगढ़ के लक्षीरामपुर के रहने वाली अमृता कुशवाहा ने 20 जुलाई को फर्जी नियुक्ति पत्र की मदद से असिस्टेंट टीचर के रूप में ज्वाइन किया था।
वहीं बम्होरी सुहागी स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिक पूनम बौद्ध ने बताया कि आजमगढ़ की ही रहने वाली मैनावती ने भी फर्जी नियुक्ति पत्र की मदद से 27 जून को सहायक अध्यापिका के तौर पर पदभार संभाला था। जिला विद्यालय निरीक्षक को तीन और फर्जी अध्यपाकों के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने फर्जी टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गरौठा थाना क्षेत्र के खड़ौरा हाईस्कूल में पढ़ा रहे तीनों फर्जी अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया।