UP news
उत्तर प्रदेश , शर्मनाक घटना , बंद पड़ी मिल से लोहा चोरी कर बेचने के आरोप में दो सिपाही हुए लाइन हाजिर ज्वाइन कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
. बताया जा रहा है कि लोहा चोरी कर बेचने का यह सिलसिला महीनों से चल रहा था. लोगों को शक हुआ तो उन्होंने नजर रखी. इसके बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.
पुलिस का काम चोरों या किसी भी तरह के अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़ना है, लेकिन यूपी के कानपुर में पुलिस पर ही चोरी का इल्जाम लगा है. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद जब ये मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच शुरू की गई. फिलहाल ज्वाइंट कमिश्रर ने आरोपी दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई की है. उनका कहना है कि जांच की जा रही है. पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से अधिकारियों में रोष है.
जानकारी के अनुसार कानपुर ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कुछ मील बंद पड़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि ग्वालटोली पुलिस के दो सिपाही शहर की बंद पड़ी मीलों का लोहा चुपके से निकालकर बेच रहे थे. महीनों से मीलों का कबाड़ा निकालकर बेचा जा रहा था. जब मोहल्ले के कुछ लोगों को सिपाहियों पर शक हो गया तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद मामला ज्वाइंट कमिश्नर तक पहुंच गया. ज्वाइंट कमिश्नर ने दोनों सिपाही विकास और अनूप चौधरी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है.
दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया
वहीं इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले के संबंध में कहा कि चोरी के मामले में सिपाहियों का नाम प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.