UP news
वाराणसी: नीट सॉल्वर गैंग मामले के विवेचक को मिला एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल
वाराणसी : चर्चित नीट सॉल्वर गैंग मामले में सफलतापूर्वक विवेचना करने वाले एसआई सूरज तिवारी को केंद्रीय गृह मंत्री का एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल मिला है। वर्तमान में एसएआई सूरज तिवारी नाटी इमली चौकी प्रभारी हैं।
12 सितंबर 2021 को सारनाथ स्थित परीक्षा केंद्र पर नीट सॉल्वर गैंग की सदस्य जूली कुमारी और परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी मां बबिता कुमारी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। पटना निवासी मास्टरमाइंड पीके इस गिरोह को संचालित करता था। ये गिरोह अभ्यर्थियों से 15 से 20 लाख रुपए लेकर नीट परीक्षा में दूसरे को बैठाते थे। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की नेतृत्व में इन्वेस्टिगेशन टीम ने परत दर परत खोल दी। इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड पीके सहित 19 आरोपियों को अब तक गिरफ्तर कर चुकी है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया है।