Headlines
Loading...
वाराणसी : मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन , मंत्री व विधायक ने किया उद्घाटन

वाराणसी : मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन , मंत्री व विधायक ने किया उद्घाटन

वाराणसी । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती (प्रीकॉशन) डोज को लेकर चलाये जा रहे महाअभियान के बीच रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में 'मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया।


जिले के 67 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कैम्प आयोजित हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायकों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कैम्प का उद्घाटन किया।

इस क्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर (चिरईगांव), प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने पं.दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर,अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर, शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय महिला चिकित्सालय, कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भेलुपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल चिकित्सालय पर कैंप का उद्घाटन किया। भाजपा के स्थानीय जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पीएचसी काशी विद्यापीठ में एहतियाती डोज लगवाया।

चोलापुर में आयोजित मुख्य समारोह में कैम्प का उद्धाटन क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन राम की मौजूदगी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को एहतियाती डोज लगाकर किया गया। इस अवसर पर विधायक त्रिभुुवन राम ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। यह नये-नये रूपों में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लिहजा हम सभी को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर आज जनपद के जिला अस्पताल, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 67 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित किया गया । इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती डोज लगवाना आवश्यक है। जिन्हें दूसरी डोज लगे छह माह पूरे हो चुके हैं वह इस मेगा कैंप का लाभ उठाकर एहतियाती डोज जरूर लगवा लें। उन्होंने बताया कि एहतियाती डोज लगवाने के लिए वॉक इन अप्वॉइंटमेंट यानि ऑफलाइन की सुविधा दी गई है। इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।