UP news
वाराणसी : बीएचयू में स्वदेशी गाय, कृषि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से शुरू
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय व गोसेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से स्वदेशी गायों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होने जा रही है। यह आयोजन वैदिक विज्ञान केंद्र के सभागार में होगा।
इसकी थीम ‘स्वदेशी गाय, कृषि और समग्र स्वास्थ्य’ रखा गया है। यह जानकारी गुरुवार को विश्वविद्यालय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में गोसेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार, नागपुर, के समन्वयक सुनील मानसिंहका ने दी।
उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थानों के विज्ञानी व शोध छात्र भाग लेंगे। सभी स्वदेशी गायों के पंचगव्य(दुग्ध, घृत, दधि, गोबर व गोमूत्र) पर चल रहे अपने-अपने शोधों के परिणाम शोध-पत्र के रूप में प्रस्तुत करेंगे।