Headlines
Loading...
वाराणसी : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी एनडीआरफ

वाराणसी : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी एनडीआरफ


वाराणसी । गंगा और वरूणा नदी में आई भयावह बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें समर्पित भाव से जुटी हुई है।

कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में टीम लगातार बाढ़ बचाव एवं राहत कार्य कर रही है। प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा हैं तथा बाढ़ पीड़ितों व जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार के राहत सामग्री वितरित करने में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा हैं। एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात है।

सोमवार को 11 एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं उप कमांडेंट संतोष कुमार के देखरेख तथा निरीक्षक मिथिलेश कुमार व निरीक्षक धीरेन्द्र सिहं के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीमों ने गंगा एवं वरुणा नदी मे आये बाढ़ से प्रभावित विभिन्न स्थानों से फंसे हुए पुरुषों, महिलाओं, वृद्ध और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
द्वितीय कमान अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती एनडीआरएफ टीम का हर एक बचाव कर्मी मानव सेवा में समर्पित एवं तत्पर हैं।

रोहनिया विधायक सुनील पटेल और एडीएम सिटी गुलाब चंद्र की मौजूदगी में प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने अपने रेस्क्यू बोट के माध्यम से बाढ़ प्रभावित मारुति नगर, अजय नगर, शिवगंगा नगर सहित आस पास के इलाकों में जरूरतमंद लोगों को बाढ़ राहत सामग्री पैकेट सहित 20 लीटर वाले पानी का जार दिया। विधायक सुनील पटेल और एडीएम सिटी के साथ राहत-बचाव आसपास के इलाकों में भी किया गया।