Headlines
Loading...
वाराणसी नोडल अधिकारी डॉक्टर पीयूष राय ने बताया बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग के और ज्यादा कैंप भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही है

वाराणसी नोडल अधिकारी डॉक्टर पीयूष राय ने बताया बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग के और ज्यादा कैंप भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही है




गंगा और वरूणा में बाढ़ का प्रकोप धीर-धीरे बढ़ रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तीन से बढ़ाकर 11 कैंप कर दिया है। राजस्व विभाग के जिस तरह कैंप लगते जाएंगे, उसी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कैंप में भी बढ़ोतरी की जा रही है।


बाढ़ में अब तक 280 परिवार पलायन कर चुके है। प्राथमिक ढेलवरिया कैंप में 20 परिवार के 80 लोग, नवयूग ढेलवरिया में 15 परिवार के 65 लोग, राम जानकी ढेलवरिया में 55 परिवार से 350 लोग, सरैया में 94 परिवार के 281 लोग, सुबास बालिका विद्यालय में नौ परिवार के 40 लोग, माता प्रसाद में 18 परिवार के 108 लोग, गोयनका में 13 परिवार के 53 लोग, दिप्ती कान्वेंट में 33 परिवार के 189 लोग, तुलसी निकेतन में नौ परिवार के 53 लोग, रामपुर ढाब में चार परिवार के 27 लोग, सलारपुर में 10 परिवार के 44 लोग कैंप में निवास कर रहे है। जिन्हें खाना पीने की व्यवस्था के स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

चौकियों में 12 से कम और 55 से अधिक के लिए विशेष व्यवस्था : बाढ़ चौकियों में 12 वर्ष से कम के 382 बच्चे मौजूद है, जबकि 55 से अधिक के 132 बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। जिससे इस वर्ग के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, , डा, पियूष राय, नोडल अधिकारी