![वाराणसी: पक्षी टकराने से एयर पोर्ट पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjeWHSmmNLynOL6yoEQHF0WGf37COZtU_2z89LmGQyRSq9kWSY0oTOv0XjrZq0s7Q0OnKMfSUd1c9BGtwKQyNhyphenhyphen4JV7OtH09lVgqWUVNAqf4V9GT8BhntCC7sMFwu5aQ1hVc2pDPnLvwYc/w700/1659705749753240-0.png)
UP news
वाराणसी: पक्षी टकराने से एयर पोर्ट पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
वाराणसी: जनपद के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान से पक्षी टकरा गया. इसके बाद पायलट ने तत्काल एटीसी (ATS) से संपर्क किया और उसके बाद विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विशेषज्ञों द्वारा विमान जांच किया जा रहा है. विमान में सवार यात्री और विमान दोनों को किसी तरह की हानि नहीं हुई है.
वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 622 सायं 4:11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरा. टेक ऑफ करने के थोड़ी ही देर बाद विमान में पक्षी टकराने की जानकारी मिली. इसके बाद पायलट ने तत्काल एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया और उतरने की इजाजत मांगी. इस पर 4:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.