
UP news
वरुण गांधी ने लेखपाल पेपर लीक मामले में किया ट्वीट, कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षा माफिया
पीलीभीत । सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को सुबह ट्विटर पर लिखा कि यूपी पुलिस, यूपीपीसीएल, नलकूप आपरेटर, पीईटी, यूपीटीईटी, बीएड, नीट आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। सांसद ने सवाल किया कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता की कमी के चलते शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं। अभी हाल में ही उन्होंने बड़ी संख्या में केंद्र व राज्य के विभागों में स्वीकृत पद रिक्त होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू करने पर सवाल उठा चुके हैं।UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 1, 2022
आखिर कबतक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है! pic.twitter.com/AZKyQqpmNr