UP news
यूपी में भारी बारिश का कहर लखनऊ में बारजा गिरने से पुरुष महिलाएं एवं बच्चों समेत 10 लोगों की मौत सीएम योगी ने जताया दुख प्रशासनिक अधिकारियों को राहत बचाव कार्य करने का निर्देश दिया
लखनऊ इधर भारी बारिश के बीच बताया जा रहा है कि हजरतगंज में एक मकान की दीवार गिरने से ये हादसा हुआ है. घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार मची हुई है. राहत और बचाव कार्य भी जारी है. एनडीआरएफ की टीमें बुलाई गई हैं.
सीएमओ के मुताबिक, दस लोगों की मौत हुई है। इनमें चार महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं. ये सभी उल्दन गांव, जिला झांसी के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. मृतकों के नाम-भानु पवन देवी, पप्पू ,प्रदीप,रेशमा, नैना, धर्मेंद्र, चंदा, दो साल के दो बच्चे शामि हैं.
वहीं, बारिश की वजह से उन्नाव में भी देर रात एक घर की छत गिरने से 2 नाबालिगों सहित तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. मृतकों में एक 20 साल की महिला, 4 साल और 6 साल के तीन बच्चे शामिल हैं. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए हैं.
कहा जा रहा है कि राहत बचाव के काम में बारिश के कारण मुश्किलें आ रही हैं. बता दें कि यूपी के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है. लखनऊ में भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है. डीएम ऑफिस में भी जलजमाव हो गया है.