
UP news
वाराणसी के दो रेप मामलों में एक प्रेग्नेंट होने परअबॉर्शन का मामला दूसरा चचेरे भाई ने बहन को हवस का शिकार बनाया 10 व्यक्तियों पर एफ आई आर हुआ दर्ज
फूलपुर में चेचरी बहन से दुष्कर्मः वहीं, दूसरी घटना फूलपुर थाना क्षेत्र से सामने आयी, जहां एक गांव की युवती बीते 6 सितंबर को अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान उसके ताऊ का लड़का उसे जबरन अपने घर खींच ले गया और उसके साथ रेप किया. युवती के मां-बाप लौट कर घर आए, तो उसने आप बीती सुनाई. युवती को लेकर उसके मां-बाप बाबतपुर पुलिस चौकी और फूलपुर थाने गए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
युवती के माता-पिता ने एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगाई, तो उन्होंने फूलपुर प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई के लिए कहा. इसके बाद फूलपुर थाना प्रभारी ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी चचेरे भाई को शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.