UP news
नोएडा मोबाइल पर मैसेज देख महिला के उड़े होश घर पर खड़ी बाइक का हुआ ₹1000 का ई चालान
उत्तर प्रदेश
नोएडा दादरी थाना क्षेत्र में एक महिला के
घर पर खड़ी बाइक का एक हजार रुपये का ई चालान आने से एक महिला के पसीने छूट गए। मोबाइल पर मैसेज देख वह पुलिस के पास पहुंची। उसने आरोप लगाया कि उसकी बाइक के नंबर पर कोई अन्य व्यक्ति अपना वाहन चला रहा है।
उस पर तीन सवारी थी। यातायात पुलिस ने तिराहे पर ई-चालान कर दिया और फोटो डाल दिया। पीड़िता का कहना है जब बाइक का चालान हुआ, बाइक घर पर खड़ी हुई थी।
पीड़िता की बाइक के नंबर प्लेट का गलत उपयोग किया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई व चालान को रद कराने की मांग को लेकर पीड़िता ने तहरीर दी है। एसआइ दादरी रितेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई होगी।
उधर, एक अन्य मामले में ग्रेटर नोएडा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा होने के बावजूद राशि न देने का दोषी बीमा कंपनी को माना है। बीमा की पूरी राशि छह प्रतिशत ब्याज के साथ देने का आदेश दिया है। साथ ही वाद व्यय के रूप में भी दो हजार रुपये देने का भी आदेश दिया है। मैसर्स अश्वनी एंड कंपनी ने एक मोटरसाइकिल खरीदी थी।
बीमा भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी से कराया था। बीमा 18000 हजार का था। बीमा की अवधि 7-11-16 से 6-11-17 तक थी। बीमा अवधि के दौरान उनका वाहन चोरी हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही बीमा कंपनी को भी सूचना दी। बीमा कंपनी ने घटना की जांच कराई। इंश्योरेंस देने का आश्वासन दिया, लेकिन नहीं दिया। पीड़ित ने उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया था।