Headlines
Loading...
काशी की बेटी ने भगवान बुद्ध के 111 चित्र बनाकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर काशी के साथ भारत का नाम रोशन किया

काशी की बेटी ने भगवान बुद्ध के 111 चित्र बनाकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर काशी के साथ भारत का नाम रोशन किया


वाराणसी की शेफाली पांडेय ने काशी का नाम रौशन किया है। शैफाली ने 21 घंटे में भगवान बुद्ध के 111 चित्र बनाकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

शेफाली पांडे को  सारनाथ स्थित बौद्ध मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर बौद्ध शिक्षक व भिक्षुओं द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 11 मीटर लंबे और तीन इंच चौड़े साटन के रिबन पर गौतम बुद्ध को अपने शिष्यों को उपदेश देते हुए दिखाया है। 
शेफाली बतौर मार्शल आर्ट खिलाड़ी रजत व कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। इससे पहले शेफाली मनाली में 11 अप्रैल 2018 को लांगेस्ट लाइव पेंटिंग मैराथन में भी रिकॉर्ड बना चुकी हैं। शेफाली को यूपी गौरव पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

शेफाली ने कड़ी मेहनत से यह रिकॉर्ड बनाया जिसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरु पूनम राय को देती है । शिफाली बताती हैं कि उन्होंने अपनी पेंटिंग और ताइक्वांडो की क्लासेस बी आर फाउंडेशन से शुरू की है। पेंटिंग में शैफाली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है जो कि मनाली में 11 अप्रैल 2018 में हुआ था उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए यूपी गौरव पुरस्कार दिया गया।

शेफाली ने दो बार ताइक्वांडो में नेशनल जिसमें एक बार सिल्वर और एक बार ब्रॉन्ज जीतकर अपने माता-पिता और अपनी गुरु पूनम राय का नाम रोशन किया। इसका इनॉग्रेशन सारनाथ में आयोजित हुआ था। जिसके मुख्य अतिथि- भंते आर सुमितानंद थेरो (संयुक्त सचिव महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया सारनाथ- सेंटर प्रबंधक- महाबोधी इंटर कॉलेज, सारनाथ वाराणसी) श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य महाबोधी इंटर कॉलेज ,सारनाथ वाराणसी) श्रीमती गोल्डी पांडे (प्रधानाचार्य आरजीपी पब्लिक स्कूल वाराणसी) पवन पांडे (जिला अध्यक्ष प्रेस क्लब) राममूर्ति मिश्रा (भूतपूर्व वायुसेना अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ) कार्यक्रम जिनके द्वारा संपन्न हुआ।