UP news
सीएम दौरा ,, धर्मात्मा विदुर की धरती पर 13 सालों के बाद सीएम योगी करेंगे रात्रि प्रवास
बिजनौर
प्रदेश के मुखिया के दो दिनों तक चलने वाले दौरे को लेकर अफसरों ने जिले में डेरा डाला हुआ है। एडीजी और डीआईजी ने बिजनौर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 13 साल के बाद इतिहास को फिर से दोहराया जा रहा है। सूबे के मुखिया सीएम योगी रात को बिजनौर में ही ठहरेंगे। आजादी से अब तक सीएम योगी दूसरे मुख्यमंत्री होंगे जोकि रात्रि प्रवास करेंगे। इनसे पहले साल 2009 में सीएम रहते हुए मायावती डाकबंगले में ठहर चुकी है, जोकि उस वक्त यहां रात्रि प्रवास के बाद अमरोहा के लिए रवाना हुई थी।
बता दें कि आजादी के बाद से अब तक बिजनौर के इतिहास में सीएम योगी दूसरे मुख्यमंत्री होंगे, जो कि रात्रि प्रवास करेंगे। इनसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती सीएम रहते हुए इस डाकबंगले में ठहर चुकी है। उस वक्त भी साज सज्जा की गई थी।
सीएम योगी ने तोड़ दिया था मिथक
बिजनौर को लेकर एक मिथक रहा है कि जो मुख्यमंत्री बिजनौर आया, उसकी सत्ता मैं फिर से वापसी नहीं हुई, लेकिन सीएम योगी ने इस मिथक को तोड़ दिया। सीएम योगी अब तक सात बार जिले में आ चुके हैं। सत्ता में भी उनकी दोबारा ताजपोशी हुई।