UP news
मुजफ्फरनगर :स्वास्थ्य विभाग के बिना पंजीकरण संचालित 14 क्लिनिक सील और 48 अस्पताल संचालकों को नोटिस
एजेंसी डेस्क
मुजफ्फरनगर। बिना पंजीकरण संचालित किए जा रही क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।
आज14 क्लीनिक सील किए गए, जबकि 48 क्लीनिक एवं अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि फर्जी अस्पतालों, क्लीनिक और लैब की जांच के लिए मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। नगरीय क्षेत्र में पांच क्लीनिक सील किए गए हैं। कच्ची सड़क स्थित कौशल क्लीनिक, आनंदपुरी में लाइफ लाइन हॉस्पिटल, सागर नर्सिंग होम को सील किया गया। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में तीन क्लीनिक को नोटिस दिया गया है। सदर ब्लॉक में तीन क्लीनिक सील किए गए और चार को नोटिस दिया गया। मोरना ब्लॉक में दो, पुरकाजी ब्लॉक में एक, बुढ़ाना ब्लॉक में तीन सील क्लीनिक सील किए गए हैं। जानसठ ब्लॉक में 10 संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों ने बंद रखी दुकानें
खतौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एके सिंह ने कसबे में नौ क्लीनिक सील कर नोटिस जारी कर दिया था। मंगलवार को भी कार्रवाई के डर से ऐसे चिकित्सकों ने क्लीनिकों को शटर नहीं उठाए। अधिकतर लैब भी बंद रही। कस्बे के राजेंद्र, रवि, सुरज, दिनेश, रामवतार, सुमित, जावेद, शहजाद, आरिफ आदि का कहना है क्षेत्र में अप्रशिक्षित चिकित्सकों की भरमार है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती होनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने बरला और छपार में मारा छापा
छपार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरला और छपार में एक दर्जन से अधिक अप्रशिक्षित चिकित्सकों के क्लीनिक पर छापा मारा। अप्रशिक्षित चिकित्सक अपनी दुकान बंद कर इधर उधर नदारद हो गए।
मोरना में लगाई गई सील
मोरना। मोरना प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि मोरना में चार क्लीनिक पर सील लगाई गई है जबकि पांच को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा बेहड़ा सादात में दो क्लीनिक पर सील लगाई गई है।
जानसठ में नोटिस भेजकर मांगा जवाब
जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बताया कि चार दिन की अवधि के बाद यदि कोई डॉक्टर आवश्यक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया तो उसके नर्सिंग होम और क्लीनिक को सील कर दिया जाएगा।
उन्होंने अलमेक्स हॉस्पिटल, जनसेवा क्लीनिक, गौतम पॉली क्लीनिक, मोहित डेंटल क्लीनिक, नेचुरल हेल्थ केयर सेंटर, मदर इंडिया हॉस्पिटल, दयानंद हॉस्पिटल, रहमत क्लीनिक, डॉक्टर जयवीर सिंह क्लीनिक, पंत क्लीनिक, डॉक्टर आसिफ बच्चों का क्लीनिक, डॉक्टर नौशाद कैफ मेडिकल स्टोर ढांसरी को नोटिस सौंपे।