UP news
वाराणसी एलआईसी अधिकारी से 1500000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मडुआडीह थाने में एफ आई आर दर्ज
वाराणसी : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की एक अफसर से एक व्यक्ति ने 15 लाख रुपये हड़प लिया। मांगने पर धमकी देने लगा। करीब आठ साल के बाद भी रुपये नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश से गुहार लगाई।
पुलिस आयुक्त के निर्देश के आधार पर मंडुवाडीह थाने में पहाड़ी निवासी विनोद कुमार सिंह व उसके बेटे अखिलेश सिंह और कर्मी मार्कंडेय यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लंका के साकेत नगर निवासी किरन गुप्ता जीवन बीमा की अधिकारी हैं। भुक्तभोगी के अनुसार आरोपित विनोद कुमार सिंह उनके कार्यालय में आता-जाता रहता था। इसी वजह से उससे संपर्क हुआ और फिर पारिवारिक मित्रता भी हो गई।
वर्ष 2014 में विनोद ने उनसे कहा कि उसे पैसे की जरूरत है। वह यदि उसे 15 लाख रुपये दे दें तो वह मड़ौली स्थित अपनी जमीन की लिखापढ़ी उन्हें करने के लिए तैयार है। या तो वह स्वयं उसे बेच देंगी या फिर वह उस जमीन को बेच कर उन्हें पैसा लौटा देगा।
विनोद के साथ उसका बेटा अखिलेश सिंह और मार्कंडेय यादव भी थे। विश्वास करते हुए भुक्तभोगी ने आरटीजीएस और चेक के माध्यम से विनोद को 15 लाख रुपये दे दिया। इसके बदले में 50 रुपये के स्टांप पर लिखापढ़ी हुई और विनोद ने उन्हें एक चेक भी दिया। लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद उन्होंने विनोद को अपने घर बुलाकर पैसा लौटाने को कहा। इस पर उसने कुछ और समय देने के लिए कहा।
पारिवारिक संबंध होने के कारण वह भी मान गई और विनोद की टालमटोल का सिलसिला 2022 तक जारी रहा। किरन ने बताया कि बीते अप्रैल महीने में उन्होंने विनोद से कहा कि आप रुपये नहीं लौटा पाएंगे। आपकी जो जमीन है उसकी रजिस्ट्री ही हमारे नाम कर दें। इस पर उसने जमीन के कागजात दिए।
उन कागजात को सदर तहसील में चेक कराने पर पता लगा कि वह जमीन विनोद के नाम नहीं बल्कि उसकी पत्नी के नाम है। इस तरह से विनोद ने उनसे झूठ बोला था कि जमीन उसके नाम पर है। विनोद से जब उन्होंने फिर अपने पैसे की मांग की तो देख लेने की धमकी देने लगे।