Headlines
Loading...
वाराणसी में सोमवार से 16 लेन की डाफी टोल प्लाजा का होगा शुभारंभ, 12 साल के बाद होगी शुरुआत अब जाम से मिलेगी निजात,,,

वाराणसी में सोमवार से 16 लेन की डाफी टोल प्लाजा का होगा शुभारंभ, 12 साल के बाद होगी शुरुआत अब जाम से मिलेगी निजात,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

 वाराणसी। सोमा कंपनी की तरफ से 12 वर्ष से संचालित होने वाले अस्थाई डाफी टोल प्लाजा के जाम से अब लोगों को निजात मिल पाएगी। सोमवार को चार बजे पुराना टोल प्लाजा बंद करके नए टोल प्लाजा की 16 लेन की शुरुआत की जाएगी।

टोल प्लाजा आपरेशन के जीएम प्रशांत नायक ने बताया की शुभारंभ के लिए स्पेन के कुछ अधिकारियों और सोमा रोडीज के सभी डायरेक्ट के रहने की उम्मीद है।सोमा कंपनी द्वारा वर्ष 2010 में डाफी टोल प्लाजा की शुरुआत की गई तो यहां वाहनों की संख्या साढ़े तीन से चार हजार से प्रतिदिन थी जो बढ़कर अब 20 हजार पहुंच जाने के कारण प्लाजा पर भीषण जाम लगना शुरू हो गया था। जिसके बाद किसी तरह से यहां दो और लेन बनाई गई लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यहां से करीब पांच सौ मीटर गंगा पुल की तरफ हाइवे पर चार वर्ष से नए टोल प्लाजा का निर्माण हो रहा था।

Published from Blogger Prime Android App

मार्च 2021 में पांच लेन से ट्रायल शुरू किया गया लेकिन उसके बाद फिर कार्य ठप हो गया। करीब 6 महीने से बिहार की तरफ जाने वाले लेन की शुरुआत की गई और पुराने वाली प्लाजा को प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए प्रयोग किया जा रहा था।

जाम से लोगों को निजात मिलेगी

16 लेन की नई टोल प्लाजा की शुरुआत हो जाने के बाद जाम से लोगों को निजात मिलेगी । इसके बाद यहां दो और लेन बनाई जायेगी जो सिर्फ इमरजेंसी और वीआईपी के लिए सुरक्षित रहेगी । अभी यहां कुछ सुविधाओं का अभाव रहेगा लेकिन कुछ समय बाद इसे हाईटेक प्लाजा बनाया जायेगा ।टोल प्लाजा मैनेजर मनीष कुमार ने बताया की नवरात्र पर पूजन के बाद फीता काटकर इसकी शुरुआत की जाएगी ।