Headlines
Loading...
शाहजहांपुर हाईवे पर नमाज पढ़ रहे 17 नमाजियों और बस का चालान पुलिस ने काटा

शाहजहांपुर हाईवे पर नमाज पढ़ रहे 17 नमाजियों और बस का चालान पुलिस ने काटा


शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में पुलिस ने हाईवे पर नमाज पढ़ रहे 17 लोगों का चालान काटा है।ये लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। ये सभी लोग राजस्थान जा रही बस में सवार होकर शाहजहांपुर जा रहे थे।

 सिर्फ नमाज ही नहीं, बल्कि और दूसरे धर्म के लोग भी सड़क पर पूजापाठ, जमावड़ा या कोई ऐसा धार्मिक आयोजन नहीं कर सकते,जिससे आम लोगों को परेशानी हो और ट्रैफिक पर असर पड़े।

शाहजहांपुर में अजमेर जा रहे कुछ जायरीनों ने नेशनल हाईवे के किनारे नमाज पढ़नी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। 

बस में सवार 17 जायरीनों ने नेशनल हाइवे के किनारे नमाज पढ़नी शुरू कर दी। नमाज पढ़ने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।

विहिप नेता की सूचना पर तिलहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर सभी नमाजियों को थाने ले आए। जहां उनको बताया गया कि, यूपी में मस्जिद के अलावा किसी भी खुले स्थान पर नमाज नहीं पढ़ सकते। रोड पर नमाज पढ़ने पर कार्रवाई होती है।

नमाजियों ने विहिप कार्यकर्ताओं के आगे हाथ जोड़े और कान पकड़कर कहा कि, पता नहीं है उत्तर प्रदेश में क्या कानून है? सूचना पर पहुंची पुलिस बस में सवार सभी नमाजियों को थाने लाई। जहां नमाज पढने वाले 17 नमाजियों और बस का चालान किया गया।