Headlines
Loading...
लखनऊ ,, जेलर को धमकाने के आरोप में बाहुबली  मुख्तार अंसारी दोषी करार हाई कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

लखनऊ ,, जेलर को धमकाने के आरोप में बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार हाई कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
लखनऊ,  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज बुधवार को  राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषसिद्ध करार दिया है। कोर्ट ने उसे दो साल कारावास की सजा सुनाई है।


यह निर्णय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया। मामले में वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।


जिसके अनुसार जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी।