Uttar Pradesh
यूपी उन्नाव ; 2 महिलाओं ने एक किशोर पर आरोप लगाया की नहाते समय उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया पुलिस कर रही मामले की जांच

एजेंसी डेस्क
यूपी उन्नाव ,,मगरवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी दो महिलाओं ने चौकी में तहरीर दी है कि गांव के एक किशोर ने चोरी छुपे उनका नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। समाज में उनकी बदनामी हो रही है।इसीलिए किशोर पर कार्रवाई होनी चाहिए। केसरी न्यूज़ 24 ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। किशोर ने कार्रवाई के डर से सोशल मीडिया से आपत्तिजनक वीडियो हटा दिया। इसके बावजूद क्षेत्र के कुछ शरारती तत्व वीडियो का स्क्रीन शाट शेयर कर रहे हैं।
इस संबंध में चौकी प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि मौके पर जांच के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा गया था। आरोपी किशोर को पूछताछ के लिए मोबाइल के साथ चौकी पर बुलाया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।