SPORTS NEWS
झूलन गोस्वामी: 20 साल का करियर. 10,000 से ज्यादा बॉल, विश्व रिकार्ड,, अब ईडन गार्डन में मिलेगा खास सम्मान!

एजेंसी डेस्क
झूलन गोस्वामी रिटायरमेंट: बंगाल क्रिकेट संघ ईडन गार्डंस (CAB) पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के नाम पर रखने की सोच रहा है.पश्चिम बंगाल के चकदा कस्बे की रहने वाली 39 वर्ष की झूलन इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. चुकी झूलन बतौर क्रिकेटर अब फिल्ड पर नहीं दिखेंगी ।
आइए जानते हैं उनके 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा-
झूलन गोस्वामी के 6 बड़े रिकॉर्ड्स
