Headlines
Loading...
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टी20 मैच से लागू होंगे यह 8 बड़े नियम, आप भी जानिए ICC के ये नए रूल्स डिटेल में पढ़े,,,

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टी20 मैच से लागू होंगे यह 8 बड़े नियम, आप भी जानिए ICC के ये नए रूल्स डिटेल में पढ़े,,,


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले क्रिकेट का रूप बदल दिया है. जी हाँ मौजूदा समय में खेली जा रही भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज आईसीसी द्वारा बदले गये नियमों के साथ खेली जा रही है.आईसीसी ने मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) द्वारा सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों की पुष्टि के बाद अपनी खेल स्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की. 

1 अक्टूबर से लागू होने वाले 8 नए नियमों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा टी20 खेला जायेगा तो आइये जानते है वो 8 नए नियम कौन से है.

1. 90 सेकंड में क्रीज़ पर आना होगा

आईसीसी (ICC) ने मैच की अवधि का ध्यान रखते हुए क्रीज़ पर आने के समय में भी भारी बदलाव कर दिया है. 

1,नए नियम के मुताबिक नए बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक दो मिनट में लेनी होगी, वहीं टी20 में इसकी समय सीमा 90 सेकंड की है. पहले यह समय सीमा तीन मिनट थी. अगर बल्लेबाज़ तय समय सीमा में क्रीज़ पर नहीं पहुँच पाता है तो उसकों आउट करार दिया जा सकता है.

2, टी20 में ओवर रेट धीमी होने पर 30 गज के घेरे के बाहर एक क्षेत्ररक्षक को कम रखने के जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा. आईसीसी (ICC) ने कहा, 'ओवर गति के धीमी होने पर मैच के दौरान दिये जाने वाले जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा. इस नियम को हालांकि आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2023 के बाद लागू किया जायेगा.'

3. नया खिलाड़ी करेगा अगली गेंद का सामना

अगर कोई बल्लेबाज़ कैच आउट होता है तो अब नए नियम के अनुसार नया बल्लेबाज़ स्ट्राइक लेता हुआ नजर आएगा. भले ही आउट होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने छोर बदल लिए हो. क्रीज पर नये बल्लेबाज की स्थिति में आईसीसी ने कहा, 'जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो नया बल्लेबाज उसी छोर पर रहेगा जहां आउट होने वाले बल्लेबाज को अगली गेंद पर रहना था.' अभी तक यदि खिलाड़ी क्रॉस कर लेते थे तो नया खिलाड़ी नॉन स्ट्राइकर छोर पर चला जाता था.

4. पिच में रहकर ही खेल सकेंगे शॉट

5. फ़ील्डिंग में नहीं होगी कोई अनुचित हरकत

6. मांकडिंग को बनाया सामान्य रन

7. वनडे में भी लगेगा स्लो-ओवर रेट जुर्माना

 आईसीसी (ICC) ने कहा, 'ओवर गति के धीमी होने पर मैच के दौरान दिये जाने वाले जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा. इस नियम को हालांकि आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2023 के बाद लागू किया जायेगा.'

8. स्ट्राइकर को मिलेगा गेंद खेलने का अधिकार

यह तो तय है की बल्लेबाज़ का शॉट खेलने के लिए कुछ हिस्सा पिच के भीतर रहना जरूरी है लेकिन अगर खिलाड़ी गेंद फेंकने से पहले आगे बढ़ता है तो गेंदबाज़ उसको थ्रो कर रन आउट करने का मौका होता था लेकिन अब इस गेंद को डेड बॉल माना जायेगा.